20 फरवरी 2023
By: Business Team
कौन हैं रितेश अग्रवाल? मंगेतर के साथ पीएम मोदी को न्योता देने पहुंचे
देश के सबसे सफल युवा अरबपतियों में शुमार OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल की अगले महीने शादी होने वाली है.
2013 में महज 19 साल की उम्र में उन्होंने ओयो रूम्स के आइडिया पर काम शुरू किया और आज बड़ा नाम बन चुके हैं.
रितेश 29 साल के हो चुके हैं और अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ़ लिया है और उसके साथ पीएम मोदी को शादी का न्योता देने पहुंचे.
जब ओयो फाउंडर पीएम को निमंत्रण देने पहुंचे थे, तो उनके साथ मंगेतर और उनकी मां मौजूद थीं.
रितेश अग्रवाल की होने वाली पत्नी ने उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए और उनके साथ बातचीत भी की.
रितेश अपनी मंगेतर संग अगले महीने मार्च में शादी के बंधन में बंधेंगे और ये समारोह दिल्ली में ही आयोजित होगा.
खबरों के मुताबिक, OYO Founder की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में होगा.
ओडिशा में एक मारवाड़ी परिवार में पैदा हुए रितेश अग्रवाल साल 2011 में दिल्ली पढ़ाई के लिए आए थे.
खर्चा चलाने के लिए उन्होंने सिम तक बेचे थे और ये काम करते-करते उनके दिमाग में OYO का आइडिया आया था.
फेलोशिप से मिले पैसों से शुरू हुआ बिजनेसआज दुनिया के 80 देशों के 800 शहरों में फैल चुका है.
हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो के कारोबार में तेजी के चलते रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ बढ़कर 1.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
ये भी देखें
अचानक 10% भागा IT स्टॉक, कंपनी के एक ऐलान से तूफानी तेजी
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट
पटना में 105 रु ली के पार पेट्रोल का रेट, यहां देखें State Wise List