कितना कमाते हैं Shane Gregoire? अनुराग कश्यप के होने वाले दामाद की नेटवर्थ

8 June 2023

by : Business team

इंडियन फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों अपने विदेशी मंगेतर को लेकर सुर्खियों में हैं.

अनुराग कश्यप के होने वाले दामाद का नाम Shane Gregoire है, जो अमेरिकी उद्यमी हैं और एक कंपनी चलाते हैं. 

शेन रॉकेट पावर्ड साउंड के सीईओ हैं, जो म्यूजिक कंपोजर्स के लिए इनोवेटिव ऑनलाइन टूल मुहैया कराती है.

इस कंपनी की वैल्यू 5 मिलियन डॉलर है और इससे शेन को करीब 10 लाख रुपये महीने की कमाई होती है.

इसके अलावा वे सोशल मीडिया के जरिए भी लाखों की कमाई करते हैं. उनका एक YouTube चैनल भी है. 

अमेरिकी उद्यमी शेन ग्रेगोइरे ने आलिया कश्यप को बाली में प्रपोज किया था और तब से दोनों डेटिंग कर रहे थे. 

बीते साल शेन ग्रेगोइरे तब चर्चा में आए थे, जब खुद अनुराग कश्यप ने आलिया की डेटिंग का खुलासा किया था. 

इसके कुछ समय बाद ही आलिया ने शेन के साथ सगाई कर ली थी. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं. 

शेन को अपना सोलमेट बताते हुए अपने यूट्यूब वीडियो में कहा है कि उनकी योजना 2025 तक शादी करने की है.