By : Business Team
आम आदमी को फिर राहत मिली है. थोक महंगाई दर में गिरावट का सिलसिला मई में भी जारी रहा.
अप्रैल महीने के मुकाबले मई 2023 में थोक महंगाई दर और अधिक गिरकर -3.48% पर आ गई है.
पुराने डाटा पर नजर डालें तो थोक महंगाई दर का ये आंकड़ा बीते आठ सालों में सबसे कम है.
इससे पहले अप्रैल महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI) -0.98% रही थी.
महंगाई में गिरावट इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव सिग्नल है. मई में खाद्य थोक महंगाई 0.17% से घटकर -1.59% पर आ गई है.
धान (-7.33%), दूध (-6.83%), गेहूं (-6.15%) और दालें (-5.76%) जैसी चीजें की कीमतों में कमी देखने को मिली है.
इसके अलावा सब्जियां (-20.71%) तक सस्ती हुई हैं. इनमें आलू (-18.71%), प्याज (-7.25%) और फल (1.95%) तक सस्ते हुए.
खाद्य तेलों पर महंगाई दर -29.54% और विनिर्मित उत्पाद मुद्रास्फीति मई महीने में -2.97% दर्ज की गई है.
इसके अलावा, ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति दर अप्रैल में 0.93 फीसदी से गिरकर मई में -9.17 फीसदी हो गई.