2 दिन में 27%... क्‍यों इतना चढ़ा अडानी का ये शेयर? कंपनी ने दिया स्‍पष्‍टीकरण

15 Jan 2025

By Business Team

बुधवार के कारोबार में अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. शेयर 6 प्रतिशत चढ़कर 571.50 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 

इस कीमत पर दो कारोबारी दिनों में इसमें 26.96 प्रतिशत की तेजी आई है. बीएसई और एनएसई ने कंपनी से शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर स्पष्टीकरण मांगा. 

अडानी पावर ने जवाब में कहा कि हम यह कहना चाहेंगे कि किसी भी कंपनी के शेयर की मात्रा में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार की स्थितियों के कारण होता है. 

कंपनी के मैंनेजमेंट के पास कंपनी के इक्विटी शेयरों की मात्रा में वृद्धि के कारणों पर न तो कोई कंट्रोल है और न ही उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी है. 

आज BSE पर इस शेयर में बहुत ज़्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला, क्योंकि बीएसई पर आखिरी बार 27.46 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.

यह आंकड़ा दो हफ़्ते के औसत वॉल्यूम 8.73 लाख शेयरों से ज़्यादा था. इस शेयर पर कुल कारोबार 150.91 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 2,12,633.04 करोड़ रुपये हो गया. 

इस शेयर को 530-514 रुपये के दायरे में समर्थन मिल सकता है. जबकि प्रतिरोध 600 रुपये प्रति शेयर पर दिखाई दे सकती है. 

बाजार विशेषज्ञ राघवेंद्र सिंह ने बिजनेस टुडे को बताया कि अडानी पावर के शेयर (Adani Power Stocks) को खरीदकर रखा जा सकता है. निकट भविष्य में यह 650 रुपये के स्तर को छू सकता है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा अनुसंधान) रवि सिंह ने कहा कि यह शेयर 600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है. स्टॉप लॉस 530 रुपये पर रखें. 

यह शेयर अभी काउंटर 5-दिन, 10-, 20-, 30-दिन और 50-दिन के सरल मूविंग एवरेज पर है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.