09 Nov 2024
By Business Team
शेयर बाजार में पेटीएम के शेयर इन दिनों तेजी दिखा रहे हैं. मार्केट में गिरावट के बीच भी इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
आखिर ऐसा क्यों? ये सवाल तो आपके भी मन में होगा. शुक्रवार को इसके शेयर 6.57% चढ़कर 848.10 रुपये पर पहुंच गए.
कुछ महीने पहले ही ये शेयर 926 रुपये से टूटकर 310 रुपये पर आ गया था और अब तबसे इस स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है.
आरबीआई के एक्शन के बाद Paytm के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन अब इस शेयर में तेजी है.
पेटीएम के शेयरों में इस साल 9 मई को 310 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 175 प्रतिशत की तेजी आई है.
हालांकि, यह शेयर 23 नवंबर, 2023 को 926.70 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से केवल 8.5 प्रतिशत दूर है.
पेटीएम के शेयरों में तेजी की एक बड़ी वजह कंपनी का मुनाफा है. कंपनी ने सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 930 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.
जबकि एक साल पहले कंपनी को 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जियोजित फाइनेंशियल ने पेटीएम के शेयरों का टारगेट प्राइस 854 रुपये प्रति शेयर रखा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.