क्‍यों हर दिन टूट रहा शेयर बाजार? ये 3 कारण... आज 8.51 लाख करोड़ डूबे! 

22 Oct 2024

By Business Team

शेयर बजार में आज बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स 930 अंक टूटकर 80,220 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 310 अंक की गिरावट आई. 

Nifty 24,472 लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक भी 700 अंकों से ज्‍यादा टूटा. वहीं स्‍मॉल और मिडकैप इंडेक्‍स में तो 2000 अंक से ज्‍यादा की गिरावट आई.

बीएसई के टॉप 30 में से 29 शेयर टूटे, जिसमें सबसे ज्‍यादा महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी गई. जो 3.29 फीसदी टूटा. 

जबकि स्‍मालकैप वर्धमान होल्डिंग्‍स शेयर आज 14.22% टूटकर 4,549.90 रुपये पर बंद हुआ. 

इसके अलावा, GRSE, अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, मझगांव डॉक और मैंगलोर रिफाइनरी के शेयर 12 फीसदी तक टूटे. 

वहीं बीएसई मार्केट कैप 8.51 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,45,13,502 करोड़ रुपये पर आ गया. 

बड़ी गिरावट की सबसे बड़ी वजह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, M&M और SBI के शेयरों में भारी गिरावट आना. इन शेयरों ने मार्केट को 505 अंकों तक गिरा दिया. 

21 अक्‍टूबर को विदेशी निवेशकों ने 88,244 करोड़ रुपये की सेल की थी. अमेरिका में चुनावी सरगर्मी के कारण भी गिरावट आ रही है.

ग्‍लोबल मार्केट में प्रेशर क्रिएट होना भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. वहीं कुछ कंपनियों के खराब नतीजे आने के कारण बाजार में दबाव देखी जा रही है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले व‍ित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.