11 MAR 2025
By BusinessTeam
टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर आज इंट्राडे में 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए.
हालांकि यह शेयर 8.36% चढ़कर 1,488 रुपये पर क्लोज हुआ. ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को डबल अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डबल पॉजिटिव रुझान पर यह तेजी आई है. आज इंट्रा-डे में 9.30 फीसदी उछलकर 1500.00 रुपये पर पहुंच गए.
मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है. ब्रोकरेज ने 'होल्ड' से अब 'खरीदें' की रेटिंग दी है.
घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने टारगेट प्राइस ₹1,690 से बढ़ाकर ₹1,840 कर दिया है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हालिया गिरावट ने इसके शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक बना दिया है. इसके शेयरों को ऑर्डर बुक की सुस्ती से काफी झटका लगा था लेकिन अब ऑर्डर्स रफ्तार पकड़ रहे हैं.
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इसके डेटा रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी आएगी और यह रफ्तार अगले वित्त वर्ष 2026 में भी जारी रहेगी.
टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को 2175.00 रुपये पर थे, जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है.
इस हाई से पांच ही महीने में यह 40 फीसदी से अधिक टूटकर इस महीने की शुरुआत में 4 मार्च 2025 को 1288 रुपये पर आ गया.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.