आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है.
कंपनी 12,000 करोड़ रुपये के 26.96 करोड़ शेयरों को ओपन मार्केट से खरीदेगी.
शेयरों का ये आंकड़ा कंपनी के इक्विटी शेयरों की कुल संख्या के 4.91 फीसदी के बराबर है.
विप्रो 445 रुपये के भाव पर बायबैक करेगी, जबकि अभी ये NSE पर 383 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
यानी कंपनी का बायबैक प्राइस की तुलना में ये शेयर अभी 15% से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए ये कमाई का अच्छा मौका है.
हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक रिकॉर्ड डेट, टाइमलाइन के बारे में घोषणा नहीं की गई है.
इससे पहले विप्रो कंपनी ने 9,500 करोड़ के शेयरों का बायबैक 29 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 के बीच किया था.
ध्यान रहे- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें.