image

आधी कीमत पर मिल रहा विप्रो का शेयर, अचानक क्‍यों हुआ इतना सस्‍ता? 

AT SVG latest 1

03 Dec 2024

By Business Team 

image

आईटी दिग्‍गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर आधी कीमत पर मिल रही है, क्‍योंकि कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. 

image

आईटी कंपनी ने आज यानी 3 दिसंबर 2024 को 1 पर 1 शेयर बोनस में दिया है, जिससे इसके शेयरों की वैल्‍यू आधी कीमत पर दिखाई दे रही है. 

image

2 दिसंबर को इसके शेयर 585 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन बोनस जारी करने के बाद इसके शेयर की कीमत 291 रुपये पर आ गई. 

1 पर 1 बोनस शेयर का मतलब है कि अगर किसी ने रिकॉर्ड डेट से पहले विप्रो के एक शेयर खरीदे होंगे तो उसके पास अब 2 शेयर होंगे. 

बोनस जारी करना एक सामान्‍य प्रक्रिया है, लेकिन बहुत से लोग सोच सकते हैं कि इससे उनके निवेश की वैल्यू आधी हो गई है. 

हालांकि ऐसा नहीं है. शेयर की कीमत में गिरावट इस कारण है क्‍योंकि अब कंपनी के कुल शेयरों की संख्‍या बढ़कर दोगुनी हो गई है. 

ऐसे में शेयरहोल्‍डर्स के पास जितने शेयर पहले थे, अब वो दोगुने हो चुके हैं. तो अब बोनस इश्यू के बाद उसके पास 292-292 रुपये के दो शेयर हो गए हैं. 

इसका मतलब है कि उनके निवेश की वैल्‍यू अभी भी उतनी ही है, जितना की पहले थी. 

विप्रो ने साल 2019 के बाद पहली बार बोनस शेयर जारी किए हैं. इस साल अब तब Wipro के शेयरों में करीब 22.56% की तेजी आ चुकी है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.