पहले डिविडेंड का ऐलान, अब 10 टुकड़ों में बंट जाएगा ये स्‍टॉक!

25 Aug 2024

By Business Team

वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट देगी. 

शुक्रवार को इसके शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 1,465 रुपये पर आ गए. 

22 अगस्त को कंपनी ने कहा था कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट देगी. 

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी.

कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. 

बीते एक साल के दौरान वंडर इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों की कीमतों में 529 प्रतिशत की तेजी आई है. 

वहीं, 6 महीने से स्टॉक निवेशित निवेशकों को अबतक 294 प्रतिशत का लाभ मिला है.

कंपनी एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दे रही है. कंपनी के शेयर 18 सितंबर को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा. 

18 सितंबर को कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड देगी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.