दुनिया के ज्यादातर देशों के लिए टैक्स (Tax) से होने वाली इनकम आय का बड़ा जरिया होगी है.
भारत समेत तमाम देशों में कई Tax लगते हैं, वहीं कई देश ऐसे भी हैं जो कि अपने नागरिकों की कमाई पर टैक्स नहीं लगाते.
टैक्स-फ्री देशों की लिस्ट में पहला The Bahamas पर्यटकों के लिए जन्नत कहा जाता है. यहां रहने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.
दूसरा देश है UAE,खाड़ी क्षेत्र में सबसे अमीर देशों में शामिल है. तेल और टूरिज्म पर बेस्ड इकोनॉमी वाले इस देश में इनकम पर टैक्स नहीं लगता.
मिडिल ईस्ट कंट्री Bahrain में भी नागरिकों को टैक्स से राहत दी गई है, यहां कितनी भी कमाई हो, लेकिन सरकार टैक्स नहीं वसूलती है.
Brunei के पास तेल का भंडार है और ये साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है. यहां लोगों को किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है.
Kuwait भी खाड़ी क्षेत्र में पड़ने वाला बड़ा तेल निर्यातक देश है और बहरीन की तरह ये भी नागरिकों को इनकम टैक्स फ्री रहने की सुविधा देता है.
ऑयल और गैस के भंडार वाला एक और खाड़ी देश है Oman, जहां पर लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई से कोई टैक्स नहीं देना होता है.
छुट्टियां बिताने के लिए मशहूर Maldives समुद्री किनारे पर बसा है और यहां भी नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.
यूरोपीय देश Monaco भी टैक्स फ्री कंट्री है, ये छोटा सा देश भी अपने नागरिकों से जीरो इनकम टैक्स वसूलने वाला देश है.
क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे छोटा द्वीप राष्ट्र Nauru अपने लोगों की आय पर टैक्स नहीं लेता है, इस देश का क्षेत्रफल महज 8.1 वर्ग मील है.
Cayman Islands के लोगों को भी इनकम टैक्स से छूट मिली हुई है यानी यहां भी खूब कमाई करके इसे बचा सकते हैं.