9 करोड़ रुपये किलो... ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय, आपने चखा है स्वाद?

23 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

देश ही नहीं दुनिया में ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ होती है. 

हर किसी को अलग-अलग ब्रांड और स्वाद की चाय पसंद होती है और उनका बजट भी अलग होता है.

हम दुनिया की सबसे महंगी 5 चाय के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत आपके होश उड़ा देगी.

इनमें से एक चाय की कीमत तो इतनी है, कि एक किलो के भाव में आप 1-1 करोड़ के 9 लग्जरी फ्लैट खरीद लें.

चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में उगाई जाने वाली दा-होंग-पाओ-टी दुनिया की सबसे महंगी चाय है.

ये राष्ट्रीय खजाना घोषित है और एक किलो चाय की कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

दूसरे नंबर पर भी चीन की ही पांडा-डंग टी का नाम आता है, जिसकी खेती के लिए पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल होता है. 

एक किलोग्राम पांडा डंग चाय के लिए आपको करीब 70,000 डॉलर यानी 57 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे.

तीसरे नंबर पर सिंगापुर की येलो गोल्ड टी बड्स आती है, इस चाय की पत्तियां सुनहरी होती हैं. ये साल में एक ही बार सोने की कैंची से काटी जाती हैं. 

सूखी पत्तियों पर खाद्य 24-कैरेट गोल्ड फ्लेक्स का छिड़काव होता है. एक किलो की कीमत 7,800 डॉलर या 6 लाख रुपये से ज्यादा है.

भारत की सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी चौथे नंबर पर है, जो करीब 1,850 डॉलर (1,50,724 रुपये) प्रति किलो बिकती है. 

इस चाय के पौधों से पत्तियां सिर्फ पूर्णिमा की रातों के दौरान ही तोड़ी जाती हैं और वो भी विशेषज्ञ के द्वारा पूरी सावधानी से इन्हें तोड़ते हैं. 

पांचवें नंबर पर जापान की ग्रीन टी ग्योकुरो है, इस चाय की कीमत लगभग 650 डॉलर या 52,960 रुपये प्रति किलोग्राम है.