सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था US पर भी भारी कर्ज...  23 साल में 6 गुना इजाफा!

01 Jan 2024

By Business Team 

पिछले कुछ सालों में दुनिया के कई देशों की अर्थव्‍यवस्‍था ग्रोथ में कमी आई है.

हालांकि कुछ देश में अर्थव्‍यवस्‍था (Economy) तेजी से बढ़ी भी है. 2000 से लेकर 2020 तक चीन ने रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की है.

वहीं भारत की अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) में भी पिछले कुछ साल से अच्‍छी ग्रोथ देखी जा रही है, जिस कारण कई कंपनियां भारत की ओर देख रही हैं.

GDP डाटा के मुताबिक अभी दुनिया में अमेरिका की इकोनॉमी (US GDP) सबसे ज्‍यादा है. इसके बाद चीन, जापान, जर्मनी और भारत है.

GDP में बढ़ोतरी के साथ ही कुछ देशों पर कर्ज भी खूब बढ़ा है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था पर भी भारी कर्ज है.

1 जनवरी 2000 तक अमेरिका का नेशनल कर्ज 5.7 ट्रिलियन डॉलर था, जबकि एक जनवरी 2010 को यह बढ़कर 12.3 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

इसके बाद 1 जनवरी 2020 में इसमें करीब दोगुना बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 23.2 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिस्टिक डाटा के मुताबिक, अमेरिका पर 1 जनवरी 2024 तक कुल कर्ज $33.9 ट्रिलियन हो गया.

ऐसे में देखा जाए तो अमेरिका पर कर्ज कुल 23 साल के दौरान करीब 6 गुना बढ़ा है.

अमेरिका की जीडीपी आज के समय 26,954 अरब डॉलर है, जबकि चीन की जीडीपी 17,786 अरब डॉलर है.