दान करने में भी भारत का डंका, दुनिया में नंबर-1 पर ये भारतीय!

07 Oct 2023

By: Business Team

दुनिया भर में कई बड़े दानवीर हैं, जो अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों में दान करते हैं. 

भारतीय भी इस मामले में आगे हैं, बल्कि अब तक सबसे ज्यादा संपत्ति दान करने वालों की लिस्ट में नंबर-1 पर एक इंडियन का ही नाम है. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा दुनिया के ऐसे अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है, जिन्होंने सबसे ज्यादा संपत्ति दान की है. इसमें कई दिवंगत भी शामिल हैं. 

इस लिस्ट में पहले पायदान पर देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने Tata Group के जमशेतजी टाटा शामिल हैं.

दिवंगत Jasetji Tata के नाम अपनी संपत्ति में से 102.4 अरब डॉलर दान करने का रिकॉर्ड है. 

टॉप-10 दानवीरों में दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के Bill Gates का नाम आता है, जिन्होंने 75.8 अरब डॉलर का दान अब तक दिया है. 

तीसरे नंबर पर दिग्गज निवेशक Warren Buffett 32.1 अरब डॉलर के साथ, जबकि चौथे पायदान पर 32 अरब डॉलर के जॉर्ज सोरस का नाम है. 

भारतीय अरबपति विप्रो के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) 21 अरब डॉलर दान करने के बाद दुनिया के पांचवें सबसे बड़े दानदाता हैं. 

छठे नंबर पर मेकोंजी स्कॉट 14 अरब डॉलर के साथ और सातवें स्थान पर 12.7 अरब डॉलर के साथ माइकल ब्लूमबर्ग का नाम आता है. 

आठवें पायदान पर मौजूद Li Ka-Shing ने 10.7 अरब डॉलर का दान दिया है और नौंवे नंबर पर Andrew Carnegie (9.5 अरब डॉलर)  के साथ हैं.

10वें सबसे दानवीर अरबपति एलन मस्क हैं, जो दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी हैं. उन्होंने अब तक अपनी संपत्ति में से 7.6 अरब डॉलर की चैरिटी की है.