10 वो देश... जहां रहते हैं सबसे ज्‍यादा बेरोजगार, भारत में इतने लोगों के पास नहीं नौकरी!

13 Dec 2023

By Business Team

दुनिया में महंगाई बढ़ने के साथ ही बेरोजगारी दर में भी इजाफा हुआ है, जिस कारण कई देशों में नौकरियां मिलने की संभावना बेहद कम है.

बेरोजगारी के मामले में सबसे पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जहां बेरोजगारी दर 31.9% है.

स्‍पेन 11.84% बेरोजगारी दर के साथ दूसरे नंबर पर है. एरिया के हिसाब ये देश दुनिया के बड़े देशों में शामिल है.

तुर्की की जनसंख्‍या कुल 84.78 मिलियन है और यहां बेरोजगारी दर 9.1% पर पहुंच चुकी है.

इटली, ब्राजील और फ्रांस में बेरोजगारी की दर क्रमश: 7.8%, 7.6%  और 7.4 फीसदी है.

वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिस्टिक्‍स के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर 7.1 फीसदी है और यह दुनिया में सातवां सबसे बड़ा बेरोजगार देश है.

भारत के बाद अर्जेटीना है, जहां पर बेरोजगारी दर 6.2%  है, जबकि जनसंख्‍या यहां 45.81 मिलियन है.

जर्मनी में बेरोजगारी दर 5.9% है और 10वें नंबर पर कनाडा है, जहां बेरोजगारी दर 5.8% है.

बेरोजगारी के मामले में चीन 12वें नंबर पर है, जहां बेरोजगारी दर 5 फीसदी है.

वहीं सउदी अरब में 4.9 फीसदी बेरोजगारी है, जबकि अमेरिका में 3.9% बेरोजगारी है.