फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हैं, जिनके पास 244.4 अरब डॉलर है. इनकी उम्र 52 साल है.
वहीं भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हैं, जिनकी नेटवर्थ 92.8 अरब डॉलर है और इनकी उम्र 66 साल है.
लेकिन क्या आप सबसे कम उम्र के अरबपति के बारे में जानते हैं, जिसने सिर्फ 19 साल की उम्र में अरबों की दौलत कमा ली है.
इस शख्स के पास भारत के कई अरबपतियों से भी ज्यादा दौलत हैं, जो इटली का रहने वाला है.
इटली के इस अरबपति का नाम क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ है, जिसकी दौलत में इस साल 6.4 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है.
क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ दुनिया की सबसे बड़ी चश्मा कंपनी EssilorLuxottica के दिवंगत अध्यक्ष लियोनार्डो डेल वेक्चिओ के छह बच्चों में से एक हैं.
इनके पिता के मौत के बाद इन्हें डेल्फिन में 12.5% हिस्सेदारी विरासत में मिली थी. 2022 में इनके पिता की मौत हो गई.
मौजूदा समय में इनके पास कुल 4 अरब डॉलर (करीब 3328 करोड़ रुपये) की दौलत है और ये फोर्ब्स की लिस्ट में 818वें रैंक पर हैं.
19 साल के इस अरबपति के पास एक आलीशान घर है, जो इटली के मिलान में स्थित है.