बाप-दादा की प्रॉपर्टी से ये लोग बन गए अरबपति, आज इतनी दौलत

24 Aug 2024

By Business Team/ Credit-Forbes

फोर्ब्‍स ने हाल ही में देश-विदेश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्‍ट जारी की है. इसमें 2,781 अरबपतियों को शामिल किया गया है. 

इस लिस्‍ट में पिछले साल की तुलना में 141 अरबपति ज्‍यादा हैं. इसमें 10 अरबपति ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 35 साल से भी कम है. 

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में कुछ ऐसे अरबपति हैं, जिन्‍होंने अपने दम पर साम्राज्‍य खड़ा किया है. जबकि कुछ ऐसे हैं जिनके पास बाप-दादा की संपत्ति है.

आइए जानते हैं ये अरबपति कौन हैं, जिनके पास बाप और दादा की अरबों की प्रॉपर्टी है. 

फोर्ब्स की सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में पहला नाम मार्क माटेशिट्ज का है. मार्क माटेशिट्ज रेड बुल के को-फाउंडर डीट्रिच के बेटे है.

पिता के मौत के बाद कंपनी की 49 फीसदी हिस्‍सेदारी बेटे के नाम है और इनकी नेटवर्थ 39.6 अरब डॉलर है. 

जॉन कॉलिसन ऑयरलैंड के अरबपति हैं, जिनकी उम्र 33 साल है और इनकी कंपनी Stripe पेमेंट सर्विस प्रोवाइड कराती है. 

जॉन कॉलिसन की संपत्ति की बात करें तो इनकी नेटवर्थ 7.4 बिलियन डॉलर के करीब है. 

फिरोज मिस्त्री और जहान मिस्त्री साइरस मिस्‍त्री के बेटे हैं. अभी इनके पास आयरलैंड की नागरिकता है.

दोनों के पास बराबर-बराबर करीब 5.1 अरब डॉलर की संपत्ति है. यह प्रॉपर्टी उन्हें अपने पिता के निधन के बाद मिली.