26 Dec 2024
By: Business Team
Credit Card के यूजर्स की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है, न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में यही हाल है.
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने World Bank के आंकड़ों का हवाला देते हुए पूरी लिस्ट शेयर की है.
इस लिस्ट में भारत अभी बहुत नीचे हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के मामले में नंबर-1 पोजिशन पर कनाडा है.
Canada में कुल आबादी के 82.74 फीसदी लोगों के क्रेडिट कार्ड है और वे धड़ल्ले से इसका यूज करते हैं.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर Israel का नाम शामिल है और यहां 79.05 फीसदी आबादी क्रेडिट कार्ड रखती है.
टॉप-10 लिस्ट में आइसलैंड (74%), हांगकांग (71.63%), जापान (69.66%), स्विट्जरलैंड (69.21%), साउथ कोरिया (68.44%), नॉर्वे (66.74%) शामिल हैं.
इस लिस्ट में अमेरिका 66.70 फीसदी यूजर्स के साथ नौंवे पायदान पर, जबकि फिनलैंड 65.29 यूजर के साथ 10वें नंबर पर है.
बात अगर भारत की करें, तो ये इस मामले में बहुत नीचे 41वें पायदान पर मौजूद है और कुल आबादी का 4.62% ही क्रेडिट कार्ड यूज करता है.
दूसरी ओर Pakistan 46वें नंबर पर है और यहां क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या आबादी का महज 0.22% है.
गौरतलब है कि वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी किए गए ये आंकड़े साल 2011 से 2021 तक के हैं.