सबसे ज्यादा अरबपति कहां? ये रही टॉप-10 लिस्ट
दुनिया में अमीरों की तादाद बढ़ती जा रही है. भारतीय अरबपतियों का भी दुनिया में डंका है.
Top-10 अरबपतियों में भारतीय गौतम अडानी और मुकेश अंबानी लंबे समय से शामिल हैं.
क्या आप जानते हैं किन देशों में सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं? इस मामले में चीन आगे है.
World of Statistics ने सबसे ज्यादा रईसों वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट जारी की है.
लिस्ट में भारत भी टॉप-3 में शामिल है और ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, फ्रांस जैसे देशों से आगे है.
1058 अरबपतियों के साथ संख्या के मामले में पड़ोसी देश चीन लिस्ट में अव्वल है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका (US) का नाम आता है. यहां पर कुल 696 अरबपति रहते हैं.
अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत Top-10 की लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, भारत (India) में 177 अरबपति रहते हैं.
चौथे नंबर पर 141 बिलेनियर्स के साथ जर्मनी और 134 के साथ ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है.
स्विट्जरलैंड में 100, रूस में 85, फ्रांस में 68, ब्राजील में 59 और थाइलेंड में 52 अरबपति हैंं.