महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है.
देश में WPI मुद्रास्फीति मार्च 2023 में घटकर 1.34 फीसदी पर आ गई, जो इससे पहले फरवरी में 3.85 फीसदी पर थी.
थोक महंगाई दर (WPI Inflation Rate) में गिरावट के बाद सामने आया ये आंकड़ा बीते 29 महीने में सबसे कम है.
Pic Credit: Getty Imagesगौरतलब है कि देश में थोक महंगाई दर में ये लगातार 10वें महीने गिरावट दर्ज की गई है और महीनेभर में आम आदमी को दूसरी बड़ी राहत मिली है.
Pic Credit: Getty Imagesबुनियादी धातुओं, खाद्य पदार्थों, कपड़ों, गैर-खाद्य पदार्थों, खनिजों, रबर और प्लास्टिक उत्पादों समेत अन्य की कीमतों में आई कमी गिरावट की प्रमुख वजह रही.
Pic Credit: Getty Imagesमार्च महीने में खाद्य महंगाई दर (Food Inflation) में भी कमी आई है और ये गिरकर 2.32 फीसदी पर पहुंच गई. फरवरी में ये 2.76 फीसदी थी.
Pic Credit: Getty Imagesमार्च में फ्यूल एंड पावर की महंगाई दर घटकर 8.96 फीसदी पर आ गई है, जो कि फरवरी में 14.82 फीसदी पर थी.
Pic Credit: Getty Imagesइसके अलावा मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर मार्च में 0.77 फीसदी रही, जो फरवरी में 1.94 फीसदी रही थी.
इससे पहले देश में रिटेल महंगाई में भी मार्च महीने में गिरावट देखने को मिली थी. मार्च में Retail Inflation गिरकर 6 फीसदी से नीचे आ गई.
मार्च में रिटेल महंगाई दर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई, जो इससे पहले फरवरी महीने में 6.44 फीसदी रही थी.