17 April, 2023 By: Business Team

आम आदमी को बड़ी राहत,  29 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई 

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

Pic Credit: Getty Images

देश में WPI मुद्रास्फीति मार्च 2023 में घटकर 1.34 फीसदी पर आ गई, जो इससे पहले फरवरी में 3.85 फीसदी पर थी. 

Pic Credit: Getty Images

थोक महंगाई दर (WPI Inflation Rate) में गिरावट के बाद सामने आया ये आंकड़ा बीते 29 महीने में सबसे कम है. 

Pic Credit: Getty Images

गौरतलब है कि देश में थोक महंगाई दर में ये लगातार 10वें महीने गिरावट दर्ज की गई है और महीनेभर में आम आदमी को दूसरी बड़ी राहत मिली है. 

Pic Credit: Getty Images

बुनियादी धातुओं, खाद्य पदार्थों, कपड़ों, गैर-खाद्य पदार्थों, खनिजों, रबर और प्लास्टिक उत्पादों समेत अन्य की कीमतों में आई कमी गिरावट की प्रमुख वजह रही. 

Pic Credit: Getty Images

मार्च महीने में खाद्य महंगाई दर (Food Inflation) में भी कमी आई है और ये गिरकर 2.32 फीसदी पर पहुंच गई. फरवरी में ये 2.76 फीसदी थी. 

Pic Credit: Getty Images

मार्च में फ्यूल एंड पावर की महंगाई दर घटकर 8.96 फीसदी पर आ गई है, जो कि फरवरी में 14.82 फीसदी पर थी.

Pic Credit: Getty Images

इसके अलावा मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर मार्च में 0.77 फीसदी रही, जो फरवरी में 1.94 फीसदी रही थी. 

Pic Credit: Getty Images

इससे पहले देश में रिटेल महंगाई में भी मार्च महीने में गिरावट देखने को मिली थी. मार्च में Retail Inflation गिरकर 6 फीसदी से नीचे आ गई. 

Pic Credit: Getty Images

मार्च में रिटेल महंगाई दर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई, जो इससे पहले फरवरी महीने में 6.44 फीसदी रही थी. 

Pic Credit: Getty Images