17 Sep 2024
By: Business Team
महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर आम जनता का बड़ी राहत मिली है.
सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई कम हुई है.
अगस्त 2024 में WPI चार महीने के निचले स्तर 1.31 फीसदी पर आ गई है.
इससे पहले जुलाई महीने में थोक महंगाई का ये आंकड़ा 2.04 फीसदी रहा था.
खाद्य पदार्थ और ईंधन की कीमतें कम होने चलते महंगाई के आंकड़े में कमी आई है. अगस्त
महीने में खाद्य वस्तुओं पर महंगाई 3.45 फीसदी से कम होकर 3.11 फीसदी पर आ गई है.
बात सब्जियों के दाम की करें, तो अगस्त में इनके दाम में 10.01 फीसदी की कमी आई है.
कुछ दिन पहले ही सरकार ने अगस्त महीने में रिटेल महंगाई (CPI) का डाटा शेयर किया था, जिसमें मामूली बढ़ोतरी हुई थी.
देश में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 3.65 फीसदी, पांच साल पहले की समान अवधि में 3.54 फीसदी के आस-पास रही.