देश में महंगाई (Inflation) के स्तर पर लगातार लोगों को राहत मिल रही है.
अक्टूबर में भी सरकार की ओर से इस मामले में दोहरी खुशखबरी मिली है.
जहां थोक महंगाई लगातार 7वें महीने कम हुई है, तो रिटेल महंगाई लगातार 5वें महीने गिरी है.
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो थोक महंगाई घटकर -0.52 फीसदी पर आ गई है.
अप्रैल 2023 के बाद से ही ये थोक महंगाई WPI का आंकड़ा निगेटिव जोन में बना हुआ है.
पिछले साल की समान अवधि यानी अक्टूबर 2022 में थोक महंगाई दर 8.67 फीसदी दर्ज की गई थी.
अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों के दाम में बड़ी कमी आई, जिससे खाद्य थोक महंगाई 2.53 फीसदी पर आ गई.
रिटेल महंगाई की बात करें तो अक्टूबर में ये 4.87 फीसदी रही है, जबकि सितंबर में ये 5.02 फीसदी थी.
इससे पिछले साल 2022 के अक्टूबर महीने में ये 6.77 फीसदी के स्तर पर थी.