20 APR 2024
By Business Team
देश के दो प्राइवेट बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर सर्विस चार्ज बढ़ा दिया है. अगर आपका भी इन दोनों बैंकों में बचत खाता है तो पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा.
यह बदलाव 1 मई 2024 से लागू होगा. साथ ही इन दोनों बैंकों ने कुछ अकाउंट को बंद करने का भी फैसला किया है.
ये दोनों YES और ICICI बैंक हैं, जिन्होंने सर्विस चार्ज बढ़ाने और कुछ तरह के अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है.
यस बैंक के मुताबिक, वह सेविंग्स एक्सक्लूसिव, यस सेविंग्स सिलेक्ट, सेविंग्स एडवांटेज, प्राइम, यस रिस्पेक्ट और सेविंग्स प्रो (लिमिटेड केवाईसी) अकाउंट को बंद कर देगा.
किसान एसए के लिए मिनिमम बैलेंस 5000 रुपये पर अधिकतम शुल्क 500 रुपये, माई फर्स्ट यस के मिनिमम बैलेंस 2500 रुपये पर अधिकतम शुल्क 250 रुपये और बाकी अकाउंट पर 750 रुपये का शुल्क लेगा.
यस बैंक सेविंग अकाउंट पर 3 से 7 प्रतिशत तक ब्याज देता है और ये दरें 1 जनवरी से सभी अकाउंट पर लागू होती हैं.
आईसीआईसीआई बैंक भी अपनी कई बैंकिंग सर्विसेज में बदलाव करने जा रहा है. मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB), कैश ट्रांजेक्शंस चार्जेज, एटीएम इंटरचेंज फीस और अन्य शामिल है.
डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 200 रुपये प्रति साल तक और 25 चेकबुक के बाद 4 रुपये प्रति चेक होगा.
बैंक लेनदेन राशि के आधार पर टायर्ड चार्जेज लगाएगा, जो ट्रांजेक्शन वैल्यू के आधार पर प्रति लेनदेन 2.50 से 15 रुपए तक होगा.