30 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
यस बैंक (Yes Bank) एक बार फिर चर्चा में और उस पर 2209 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड की तलवार लटक रही है.
बैंक की ओर से जानकारी दी गई है कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ₹2,209 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है.
Yes Bank को मिला ये टैक्स डिमांड नोटिस असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए जारी किया गया है.
एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, IT विभाग ने अप्रैल 2023 में 2019-20 का असेसमेंट ईयर दोबारा खोला और ये नोटिस जारी किया है.
बैंक ने कहा कि आयकर विभाग ने धारा 156 के तहत नोटिस और कैलकुलेशन शीट जारी की है, जिसमें कुल ₹2,209.17Cr की मांग की गई है, जिसमें ₹243.02Cr का ब्याज शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि न तो कोई अतिरिक्त राशि जोड़ी गई है और न ही कोई नई आपत्ति लगाई गई है.
मतलब कि पहले जो ऑर्डर सेक्शन 144 के तहत पास किया गया था, उसमें जितनी इनकम मानी गई थी, वही इनकम अब भी मानी गई है, ऐसे में बैंक पर कोई एक्स्ट्रा टैक्स डिमांड बनती ही नहीं है.
आईटी डिपार्टमेंट की ओर से मिले इस टैक्स डिमांड नोटिस की खबर का असर सोमवार को Yes Bank Share पर देखने को मिल सकता है.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 2.38% की गिरावट के साथ यस बैंक का शेयर 16.85 रुपये पर बंद हुआ था.
बीते छह महीने में इस बैंकिंग स्टॉक का भाव 25.04% तक लुढ़का है और इसके चलते बैंक का मार्केट कैप घटकर 53200 करोड़ रुपये रह गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.