YES Bank की जबरदस्त ब्याज वाली स्कीम
यस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 9 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं.
इंटरेस्ट में ये बदलाव 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर हुआ है.
यस बैंक ने 30 महीने की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है.
इस स्कीम में पैसा जमा करने पर सामान्य लोगों को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी की दर से इस स्कीम में निवेश पर ब्याज मिलेगा.
12 अक्टूबर को भी 20 से 22 महीने की स्पेशल FD स्कीम की शुरुआत हुई थी.
इस स्कीम में जमा राशि पर आम लोगों को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को 20-22 महीने की स्कीम में जमा पर 7.75% की दर से ब्याज मिलेगा.