26 Oct 2024
By Business Team
अभी कंपनियों और बैंकों के वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन आ रहा है.
आज एक बैंक के तिमाही नतीजे आए हैं, जिसमें उसके नेट प्रॉफिट में 145 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यह यस बैंक (Yes Bank) है, जिसका नेट प्रॉफिट 145.6% बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो चुका है.
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का साल दर साल आधार पर ब्याज से कुल कमाई 14.3% बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये हो चुका है.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.7% बढ़कर 975 करोड़ रुपये और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.4% तिमाही आधार पर बढ़ा है.
YES Bank का ग्रॉस NPA रेशियो 1.7% से घटकर 1.6% था. नेट एडवांसेस ग्रीव 12.4% बढ़कर 2,35,117 करोड़ रुपये हो चुका है.
बैंक में डिपॉजिट भी 18.3% बढ़कर 2,77,214 रुपये हो चुका है. वहीं जून तिमाही की तुलना में यह 4.6% बढ़ा है.
डेब्ट टू इक्विटी रेशियो सुधरकर 0.98 हुआ है, जो पिछले तिमाही में 1.01% था. EPS बढ़कर 0.18 रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 0.08 रुपये था.
ओभरऑल यस बैंक के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं, ऐसे में सोमवार को इसके शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
नोट- किसी भी शेयर को खरीदने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.