Yes Bank के शेयर का धमाल... 9 फीसदी भागा, जोरदार नतीजों का दिखा असर 

28 Oct 2024

By: Business Team

बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने को बाद आखिरकार सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया.

Sensex जहां करीब 400 अंक उछलकर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Nifty में भी बढ़त देखने को मिली.

इस बीच यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) मार्केट खुलने के साथ ही रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया.

यस बैंक शेयर ने 5 फीसदी के आस-पास की तेजी के साथ 20.35 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 9% तक उछल गया.  

Stock Market में शुरुआती कारोबार के दौरान ये तूफानी तेजी पकड़ते हुए 21.29 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर में तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा और ये 65,520 करोड़ रुपये हो गया.

इससे पहले बीते शुक्रवार को Yes Bank Stock करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 19.50 रुपये पर क्लोज हुआ था.

इस बैंकिंग स्टॉक में अचानक आई इस तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो शानदार दूसरी तिमाही के नतीजों को माना जा सकता है.

दरअसल, शनिवार को बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था और बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट 145.6 फीसदी बढ़ा है.

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 225.21 करोड़ रुपये था, जो इस साल उछलकर 553 करोड़ रुपये हो गया है.

इसके साथ ही ब्याज से बैंक की इनकम में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 2200 करोड़ रुपये हो गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.