इनकम टैक्‍स के रडार पर रहते हैं ये लेनदेन, कहीं आपने तो नहीं किया? 

11 Jan 2025

By Business Team

कुछ गलतियों की वजह से अक्‍सर लोगों के घर आयकर विभाग का नोटिस आ जाता है. खासकर गलत लेनदेन के कारण नोटिस आते हैं. 

आयकर विभाग कई लेनदेन पर ख़ास नजर रखते हैं. आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना पसंद करते हैं. 

लेकिन अभी भी कुछ लोग कैश ट्रांजेक्शन करते हैं ताकि वे आयकर विभाग की रडार से बचे रहे.

एक वित्त वर्ष में यदि कोई भी दस लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश डिपॉजिट करते हैं तो इसके बारे में उन्हें आयकर विभाग को जानकारी देनी होती है.

ये जानकारी आयकर विभाग से छुपाई जाती है तो ऐसे में आपको आयकर विभाग से नोटिस मिल सकता है. IT को बताना होता है कि इतना कैश पैसा कहां से आया है.

वहीं अगर कोई एक बार में एक लाख रुपये से ज्यादा की एफडी करता है तो भी इस लेनदेन की जानकारी टैक्‍स विभाग को देनी जरूरी है.  

अगर आप 1 लाख या उससे ज्यादा का फिक्स्ड डिपॉजिट कैश में करवाते हैं तो भी इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है.

अगर कभी आपके क्रेडिट कार्ड का बिल एक लाख रुपये से ज्यादा आ जाए और उसका आप कैश में पेमेंट करते हैं तो भी आपको आयकर विभाग को जवाब देना पड़ सकता है.

वहीं किसी भी वित्त वर्ष में किसी भी माध्यम में अगर दस लाख रुपये या उससे ज्यादा का पेमेंट किया गया तो भी इसकी जानकारी देनी होती है, वरना टैक्‍स नोटिस आ सकता है. 

ऐसे में अगर आप भी टैक्‍स नोटिस से बचना चाहते हैं तो इन बातों को ध्‍यान में रखना बहुत जरूरी है.