इन 10 महिलाओं ने खूब की कमाई, उम्र- 35 से 41 साल, जानिए क्या करती हैं काम

30 Nov 2023

By- Business Team

भारत की 10 ऐसी महिलाएं, जिसने अपने दम पर पहचान बनाई और आज के समय में करोड़ों रुपये की कमाई कर रही हैं. 

सबसे पहला नाम मामाअर्थ की को-फाउंडर और शॉर्क टैंक इंडिया शो के पहले सीजन की जज गजल अलघ का है, जिन्‍होंने सबसे ज्‍यादा कमाई की है. ये 35 साल की कारोबारी महिला हैं. 

सौम्‍या सिंह राठौर की आयु 35 साल की है और ये दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली महिला हैं. ये WinZO गेमिंग प्‍लेटफॉर्म की को-फाउंडर हैं. 

राजोशी घोष 36 साल की हैं और तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय महिला हैं. 

हेल्‍थ टेक कंपनी प्रिस्टीन केयर की को-फाउंडर गरिमा सावहनी 37 साल की आयु में चौथी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय महिला हैं.

टेक लीड ब्रोकरेज स्‍कार्व्‍ड यार्ड की को फाउंडर कनिका गुप्‍ता और सुगर कॉस्‍टमेटिक्‍स की विनीता सिंह (40) भी शामिल हैं. 

स्‍टार्टअप कंपनी OfBusiness की को फाउंडर रुचि कार्ला (40), नियो बैंकिंग प्‍लेटफॉर्म ओपेन की कोफाउंडर माबेल चाको ने भी अपनी पहचान बनाई है.

वहीं जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी Acko की कोफाउंडर रुचि दीपक भी टॉप टेन कारोबारी भारतीय महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल हुई हैं. 

ये सभी महिलाएं सेल्‍फ मेड हैं, जो आज करोड़ों रुपये की कमाई कर रही हैं और इनकी उम्र 35 से 41 साल की है.

टॉप टेन भारतीय सेल्‍फ मेड अमीर महिलाओं की सूची IDFC फर्स्‍ट बैंक और हुरुन रिपोर्ट ने जारी की है.