दो दोस्तों ने दो साल में ही कर दिया कमाल, 2023 की पहली यूनिकॉर्न बनी Zepto

25 अगस्त 2023

ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी है. 

ये क्विक कॉमर्स स्टार्टअप साल 2023 का पहला यूनिकॉर्न (Unicorn) बन गया है. 

जेप्टो ने 200 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) जुटाने के बाद नया यूनिकॉर्न बना है.

मुंबई हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी को अदित पालिचा और कैवल्य वोहरा ने मिलकर शुरू किया था. 

Zepto ने ताजा फंडिंग के साथ ही 1.4 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल कर ली है.

इस फंडिंग से पहले मई 2022 तक जेप्टो स्टार्टअप की वैल्यूएशन 900 मिलियन डॉलर थी. 

स्टार्टअप ने 200 मिलियन डॉलर की ये फंडिंग सीरिज ई-राउंड के जरिए हासिल की है. 

बता दें कि सीरिज ई राउंड का नेतृत्व अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्टेपस्टोन ग्रुप ने किया.