04 Jan 2024
By Business Team
क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने अपने IPO से पहले अपने परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए एक नई यूनिट ज़ेप्टो मार्केटप्लेस प्राइवेट लिमिटेड (Zepto Marketplace Pvt ltd) की स्थापना की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेप्टो मार्केटप्लेस प्राइवेट लिमिटेड को आधिकारिक तौर पर 22 अक्टूबर, 2024 को रजिस्टर्ड किया गया था.
वर्तमान में कंपनी बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मॉडल पर काम करती है और अपनी भारतीय सहायक कंपनी, किरणकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ज़ेप्टो विभिन्न ब्रांडों से सामान खरीदता है और ज़ेप्टो प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से उन्हें चुनिंदा कंपनियों के समूह को बेचती है.
किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज जेप्टो का संचालन करती है, जो सीधे ब्रांड्स से उत्पाद प्राप्त करती है और उन्हें गेडिट कन्वीनियंस, ड्रोगेरिया सेलर्स और कॉमोडम ग्रॉसरीज सहित चुनिंदा कंपनियों के समूह को बांटती है.
ये कंपनियां जेप्टो की लाइसेंसधारी फर्म हैं, जो लाइसेंसिंग समझौते के जरिए एप्लिकेशन पर उत्पाद बेचती हैं.
ऐसा लगता है कि जेप्टो भी ब्लिंकिट और स्वीगी इंस्टामार्ट की तरह ही 22 अक्टूबर, 2024 को जेप्टो मार्केटप्लेस प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड करके इसी तरह का कदम उठा रहा है.
इसके अलावा, जेप्टो कथित तौर पर प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए मसौदा दस्तावेज तैयार करने के अंतिम चरण में है, जिसे मार्च या अप्रैल तक दाखिल करने की योजना है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर से मंजूरी मिलने के बाद क्विक-कॉमर्स फर्म अपनी होल्डिंग इकाई को भारत ले जाएगी.
बेंगलुरू मुख्यालय वाली कंपनी 19 जनवरी को बोर्ड की बैठक आयोजित कर रही है. जिसमें IPO के आकार, इश्यू के लिए बैंकरों का चयन और होल्डिंग इकाई को भारत में ट्रांसफर करने से संबंधित प्रस्तावों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की जाएगी.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.