13 June 2024
By Business Team
ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग मार्केट में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो का जलवा बरकरार है. मई में इसका एक्टिव यूजर्स 1.03 करोड़ के पार चला गया.
वहीं Zeroda के पिछले महीने 75 लाख एक्टिव यूजर्स रहे. एनएसई के आंकड़ों से आज 12 जून को इसका खुलासा किया है. ग्रो से मई में 4.33 लाख एक्टिव यूजर्स जुड़े जबकि जीरोधा से करीब 1.14 लाख यूजर्स जुड़े.
ग्रो का मार्केट 30 फीसदी के पार चला गया है. एनएसई के मई डाटा के मुताबिक, ग्रो के 1.03 करोड़ और जीरोधा के 75 लाख एक्टिव यूजर्स हैं.
इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर एंजेल वन है. इसने मई में 1.84 लाख यूजर्स जोड़े और अब इसके टोटल 64.86 लाख यूजर्स हो चुके हैं.
अपस्टॉक्स पर कुल 25.91 लाख यूजर्स हैं. विजय शेखर शर्मा के पेटीएम मनी के 7.86 लाख एक्टिव यूजर्स हैं. आईसीआईसी सिक्योरिटीज के मई में 18.7 एक्टिव यूजर्स रहे.
मई के आंकड़ों के मुताबिक कोटक सिक्योरिटीज के 12.82 लाख और एचडीएफसी सिक्योरिटीज के 11.31 लाख यूजर्स हैं.
मुनाफे की बात करें तो ग्रो ने जीरोधा को पिछले साल सितंबर में पीछे छोड़ा था और अब यह जीरोधा से काफी आगे निकल गई है.
अप्रैल महीने में ग्रो के एक्टिव यूजर्स सालाना आधार पर 77.5 फीसदी उछलकर 99 लाख पर पहुंच गए. इसका मार्केट शेयर 16.5 फीसदी से बढ़कर 23.4 फीसदी पर पहुंच गए.
जीरोधा का एक्टिव यूजर बेस उछलकर 74 लाख के करीब पहुंच गया. हालांकि अगर मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में जीरोधा का रेवेन्यू 38.5 फीसदी उछलकर 6875 करोड़ रुपये और मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 2907 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं ग्रो की बात करें तो इसका रेवेन्यू 266 फीसदी उछलकर 1277 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसे 448 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है.