होश उड़ा देगी Zerodha फाउंडर्स की कमाई! जानें कितना पाते हैं  CEO नितिन कामथ

9 Dec 2023

By Business Team

ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर्स की सैलरी का खुलासा हो गया है. वित्त वर्ष 2023 में निखिल और नितिन कामथ ने करोड़ों रुपये की सैलरी ली है.

शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नितिन कामथ की पत्‍नी सीमा पाटिल को भी करोड़ों रुपये की सैलरी मिली है. 

बिजनेस टुडे की एक खबर के मुताबिक, नितिन और निखिल कामथ को 72-72 करोड़ रुपये की सैलरी ली है.

इस हिसाब से इन दोनों नितिन और निखिल कामथ को हर महीने 6-6 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है.

सीईओ नितिन कामथ की पत्नी सीमा पाटिल की सालाना सैलरी 36 करोड़ रुपये है. 

वहीं वित्त वर्ष 2022 में जेरोधा के बोर्ड ने दोनों फाउंडर्स को 100-100 करोड़ रुपये की सैलरी देने की मंजूरी दी थी. 

फाउंडर्स के अलावा जेरोधा ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में 380 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें डायरेक्‍टर की सैलरी भी शामिल है.

वित्त वर्ष 2023 के दौरान कर्मचारियों की सैलरी कुल 623 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि वित्त वर्ष 2022 यह खर्च 459 करोड़ रुपये था. 

ब्रोकरेज फर्म का वैल्‍यूएशन साल 2023 में 3.6 अरब डॉलर या 30,000 करोड़ रुपये है और यह कंपनी के प्रॉफिट से 10 गुना है. 

साल 2021 के दौरान कंपनी का वैल्‍यूएशन 2 अरब डॉलर था, जबकि कंपनी के पास 65 लाख से ज्‍यादा एक्टिव यूजर्स हैं.