स्कूल ड्रॉपआउट, 8000 की नौकरी... अब अरबों का बिजनेस, दान किए 110 करोड़  

03 Nov 2023

By: Business Team

भारतीय कारोबारियों (Indian Businessman) का दुनिया में डंका है. इसके साथ ही वे दान देने के मामले में भी आगे हैं. 

एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार लिस्ट 2023 गुरुवार को जारी की गई, जिसमें देश के सबसे बड़े दानवीरों के बारे में बताया गया. 

इस लिस्ट में शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ सबसे कम उम्र के बड़े दानवीर बनकर उभरे.

Nikhil Kamath स्कूल ड्ऱॉपआउट हैं और कभी एक कॉल सेंटर में महज 8,000 रुपये प्रति माह की नौकरी किया करते थे. 

इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार (Stock Market) का रुख किया और देखते ही देखते देश के सबसे युवा अरबपति बनकर उभरे. 

Hurun’s top Philanthropist List के मुकाबिक, निखिल ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ 110 करोड़ रुपये दान किए हैं. 

वित्त वर्ष-2022-23 में दोनों भाइयों ने अपना दान 300 फीसदी बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया, जिससे वे भारत में नौवें सबसे बड़े व्यक्तिगत दानदाता बन गए.

साल 2021 में कामथ भाइयों निखिल कामथ और नितिम कामथ ने संयुक्त रूप से अपनी व्यक्तिगत संपत्ति का एक चौथाई हिस्सा दान करने की घोषणा की थी.

इसके अलावा वह इस साल 'द गिविंग प्लेज' के लिए भारत के सबसे कम उम्र के दानदाता दाता भी बने, जो कि बिल गेट्स और वॉरेन बफे द्वारा स्थापित किया गया है. 

इस संगठन में अन्य भारतीयों का जिक्र करें तो अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणि जैसे उद्योगपति शामिल हैं. 

पिछले साल ही निखिल कामथ देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे और उनकी कुल नेटवर्थ 17,500 करोड़ रुपये है.

भारतीय दानवीरों में निखिल कामथ सबसे युवा, तो HCL के फाउंडर शिव नादर और उनका परिवार सबसे बड़ा दानवीर रहा, जिन्होंने 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया है.