16 साल की हुई ये कंपनी, सेलिब्रेट करने स्कूल पहुंचा मालिक, फिर ऐसे हुई पार्टी!

10 July 2024

By Business Team

फूड सर्विस प्रोवाइड कराने वाली दिग्‍गज कंपनी Zomato ने अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं. 

कंपनी के सीईओ और संस्‍थापक दीपिंदर गोयल ने इस इवेंट को एक खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. 

कंपनी के 16 साल को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी के मालिक दीपिंदर गोयल स्‍कूल पहुंच गए. 

फिर दीपिंदर गोयल ने इसे बच्‍चों के बीच सेलिब्रेट किया, दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्‍वीरें भी शेयर की हैं. 

उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा कि जोमैटो के 16वें जन्मदिन का पहला हिस्सा स्कूल में बच्चों के साथ जाकर मनाया. 

बच्‍चों के बीच बहुत सारा प्यार मिला, और बहुत सारे हाई फाइव मिले. जोमैटो के सीईओ ने कई खूबसूरत तस्‍वीरें भी शेयर किए. 

इसके अलावा, जोमैटो ने एक दैनिक अखबार में पूरे पृष्ठ का विज्ञापन देकर अपनी 'स्वीट सिक्सटीन' का जश्न बड़े ही शानदार अंदाज में मनाया. 

इसने पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा सहित कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया

गौरतलब है कि गोयल (Deepinder Goyal) ने 16 साल पहले 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी और आज यह एक बड़ी कंपनी बन चुकी है.  

गोयल ने अपने बयान में कहा था कि पिछले 16 वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है. खासकर ''पिछले सात, आठ, दस साल में”