फूड डिलीवरी करने पहुंचीं Zomato फाउंडर की पत्नी, टक-टकी लगाए देखता रहा कस्टमर

11 Nov 2024

By: Business Team

टीवी पर पॉपुलर The Great Indian Kapil Show के अपकमिंग एपिसोड में Zomato को-फाउंडर दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रेसिया मुनोज नजर आएंगी. 

ग्रेसिया को गिया गोयल (Gia Goyal) के नाम से भी जाना जाता है. इस शो में दोनों ने Zomato कस्टमर से जुड़ा एक बाकया शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि जोमैटो के दीपिंदर गोयल-गिया गोयल ने इस साल की शुरुआत में ही शादी की थी और हाल ही में जोमैटो के ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए एक दिन के लिए डिलीवरी एजेंट बने नजर आए थे.  

शो के दौरान उन्होंने बताया कि जोमैटो वाली लाल टी-शर्ट पहनकर जब वे गुरुग्राम में ऑर्डर डिलीवर्ड करने के लिए दरवाजे पर पहुंचे, तो ग्राहक हैरान रह गए थे.

Zomato Order डिलीवर करते हुए दीपिंदर और गिया गोयल की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुए थे.

दीपिंदर गोयल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फूड डिलीवरी करते के दौरान लिए गए फोटो और वीडियो शेयर किए थे.

दि ग्रेट इंडियन कपिल शो में जब होस्ट kapil Sharma ने दीपिंदर गोयल से उनकी पत्नी के साथ ऑर्डर डिलीवरी के दौरान पब्लिक रिएक्शन के बारे में पूछा.

तो दीपिंदर गोयल ने बताया कि जब Gia ग्राहक के दरवाजे पर उनका ऑर्डर लेकर खड़ी होती, तो वो ग्राहक अपने ऑर्डर की जगह बस टक-टकी लगाकर उसे ही देखते रहते.

उन्होंने कहा कि डिलीवरी एजेंट बनकर ग्राहकों से मिलने का यह बहुत मजेदार अनुभव था. कस्टमर हमें देख आश्चर्यचकित थे.

दीपिंदर गोयल और ग्रेसिया मुनाज का डिलीवरी वाला एक्सपीरियंस सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था, जहां प्रशंसकों ने इस जोड़े को ग्राहकों से सीधे बात करते देखा.