04 Dec 2024
By Business Team
शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिली. बैंकिंग शेयरों ने बाजार को ऊपर ले जाने की कोशिश की, लेकिन कुछ शेयरों ने वापस मार्केट को खींच लिया.
बैंकिंग शेयरों में तेजी से निफ्टी बैंक 571 अंक चढ़कर क्लोज हुआ. जबकि सेंसेक्स 110 अंक और निफ्टी 10 अंक चढ़कर बंद हुआ.
रिलायंस प्रोजेक्टस की ओर से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आज स्टीलमैन टेलीकॉम के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए और 155 रुपये के भाव पर बंद हुए.
PB Fintech के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 1995 रुपये पर पहुंच गए. पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के बोर्ड ने एक सब्सिडियरी बनाने की मंजूरी दी, जिसके बाद ये तेजी आई है.
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) खुलने पर वंडर्ला हॉलिडेज के शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए और 883 रुपये पर बंद हुए.
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी रिवोल्ट मोटर्स की नवंबर में मजबूत सेल्स आंकड़ों पर शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए और 72 रुपये पर पहुंच गए.
को-फाउंडर और CEO वरुण अलघ ने होनासा कंज्यूमर के 4.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर खरीदे तो यह 6 फीसदी से अधिक उछल गया और 278 रुपये पर पहुंच गया.
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ओबेरॉय रियल्टी को खरीदारी की रेटिंग दी आज इसके शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए और 2,176.55 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जोमैटो की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया. इसमें 2 फीसदी की तेजी आई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.