₹176Cr का प्रॉफिट... Zomato ने 3 महीने में कर डाली तगड़ी कमाई

22 Oct 2024

By: Business Team

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जो शानदार रहे हैं.

जुलाई से सितंबर तक बीते तीन महीनों में ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 389% का उछाल आया है.

Zomato का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 389 फीसदी बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि सालभर पहले की समान अवधि में महज 36 करोड़ रुपये था.

जोमैटो के प्रॉफिट में इसके फूड डिलीवरी बिजनेस के साथ ही 10 मिनट डिलीवरी क्विक कॉमर्स बिजनेस Blinkit की इनकम भी शामिल है.

दूसरी तिमाही में कंपनी की इनकम में भी 69 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और ये बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

जोमैटो के रेवेन्यू की अगर बात करें, तो ये 21 फीसदी बढ़कर 2,340 करोड़ रुपये हो गया है. तो वहीं कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी बढ़कर 9,690 करोड़ रुपये हो गई है.

फूड डिलीवरी कंपनी के शानदार नतीजों का ऐलान शेयर मार्केट क्लोज होने पर किया गया, ऐसे में इन रिजल्ट्स का कल शेयर पर असर दिख सकता है.

मंगलवार को शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट के बीच भी बिखरा नजर आया और मार्केट क्लोज होने पर ये 3.44 फीसदी गिरकर 256.55 रुपये पर बंद हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.