Zomato पर 2000 के नोटों की बौछार... कंपनी ने शेयर किया मजेदार Tweet

22  May 2023

By: Business team

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर कर दिया है.

लोगों के पास मौजूद इन बड़े नोटों को बदलवाने के लिए आरबीआई ने 30 सितंबर तक का समय दिया है.

इस बीच लोग बंद कर दिए गए इन बड़े नोटों से छुटकारा पाने के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ रहे हैं.

ताजा मामला फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato App) से जुड़ा देखने को मिल रहा है.

दरअसल, कंपनी को ये बड़े नोट बंद होने के बाद से जमकर कैश ऑन डिलीवरी (COD) के ऑर्डर मिल रहे हैं.

जोमैटो ने ट्वीट कर बताया कि RBI के ऐलान के बाद 72% COD आर्डर में लोग 2,000 रुपये के नोट से पेमेंट कर रहे हैं.

लोग खाना आर्डर करने के साथ इस तरीके से चलन से बाहर हुए इन नोटों को भी एक्सचेंज कर रहे हैं.

ट्वीट के साथ शेयर फोटो में जोमैटो डिलीवरी एग्जिक्यूटिव 2000 के नोटों पर लेटा दिख रहा है.

गौरतलब है कि इन 2,000 के नोटों को बैंकों में बदलने की प्रक्रिया 23 मई मंगलवार से शुरू हो रही है.