02 Dec 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जो कम ही समय में अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं.
मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की लिस्ट में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) भी शामिल है.
Zomato Stock और इसमें निवेश करने वाले निवेशकों के लिए साल 2024 शानदार साबित हो रहा है और ये तूफानी तेजी के साथ भागा है.
इसका अंदाजा इस बात से भी आसानी से लगाया जा सकता है कि महज एक साल से कम समय में अब तक Zomato Share ने 138% का रिटर्न दिया है.
मतलब जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में साल 2024 की शुरुआत में निवेश किया होगा, उनका पैसा अब तक बढ़कर ढाई गुना के आस-पास हो गया होगा.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हालांकि, जोमैटो शेयर में गिरावट आई थी और ये 279.40 रुपये पर क्लोज हुआ था.
लेकिन इस साल जोमैटो शेयर में आई तेजी को लेकर एक्सपर्ट बुलिश बने हुए हैं और इसे नया टारगेट देते नजर आ रहे हैं.
ब्रोकरेज जैफरीज का कहना है कि Zomato स्टॉक में तेजी जारी रह सकती है और इसका भाव 335 रुपये तक पहुंच सकता है, जो फिलहाल के भाव से करीब 20% ज्यादा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.