Zomato का ₹8500Cr का प्लान... कल शेयर पर दिखेगा असर!

24 Nov 2024

By: Business Team

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) को लेकर एक बड़ी खबर आई है, जिसका असर कल कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो के शेयरहोल्डर्स ने QIP यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेटमेंट के जरिए रकम जुटाने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है.

कंपनी बोर्ड की बैठक में करीब महीनेभर पहले ही क्यूआईपी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई थी, अब इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की ओर से इस संबंध में जानकारी शेयर की गई और बताया गया कि ये कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत करने के लिए किया जा रहा है.

फंड जुटाने के लिए उठाए जाने वाले इस कदम का असर Zomato Shares पर देखने को मिल सकता है.

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को Stock Market में तेजी के बावजूद जोमैटो का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था.

हालांकि, इससे पहले बीते छह महीने में इसमें जोरदार तेजी दर्ज की गई है और ये 44.83 फीसदी तक उछल चुका है.

दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाली Zomato कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो ये बढ़कर 2.30 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.