07 Jan 2024
By: Business Team
ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो का शेयर (Zomato Share) लगातार गिरता ही जा रहा है.
नए साल के शुरुआती दो दिनों को छोड़ दें, तो इस स्टॉक में गिरावट देखने ही दिखी है और 2 जनवरी से अब तक ये 11 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी ये रेड जोन में ओपन हुआ और कुछ ही देर में 5 फीसदी तक टूट गया.
Zomato Stock ने 256.95 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और मिनटों में ही ये 251.75 रुपये पर आ गया.
शेयर में बीते दिनों से जारी गिरावट का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी दिखा और ये 2.30 लाख करोड़ रुपये रह गई.
मंगलवार को जोमैटो के शेयर में अचानक बड़ी गिरावट के पीछे कंपनी को लेकर विदेश से आई एक खबर को माना जा सकता है.
दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Zomato की रेटिंग को Buy से होल्ड कर दिया है. इसके अलावा शेयर के टारगेट प्राइस में भी कटौती की है.
Jefferies ने जोमैटो को डाउनग्रेड करते हुए इसके शेयर का टारगेट पहले के 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.