Zomato का शेयर मचा रहा तूफान, कंपनी ने पहली बार किया ये कमाल

4 August 2023

By: Business Team

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

इसका कारण है गुरुवार को सामने आए Zomato के जून 2023 तिमाही के नतीजे. 

दरअसल, कंपनी लंबे समय से लगातार घाटे में चल रही थी, लेकिन पहली बार मुनाफे में आई है. 

तिमाही नतीजों के मुताबिक, जोमैटो को पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. 

इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 

जोमैटो के मुनाफे वाले नतीजों का तत्काल असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. 

शुक्रवार को Share Market ओपन होने के साथ ही स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से भागे. 

शुरुआती कारोबार में ही ये करीब 14% की उछाल के साथ 98.39 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे. 

हालांकि, ये शेयर मार्केट में कारोबार जैसे-जैसे आगे बढ़ने लगा इस शेयर में तेजी कुछ धीमी जरूर हुई है.

खबर लिखे जाने तक Zomato Stock 10.86% चढ़कर 95.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. 

पहली बार मुनाफे का स्वाद चखने वाली जोमैटो को जेफरीज समेत अन्य ब्रोकरेज ने 130 रुपये तक टारगेट दिया है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.