24 Dec 2024
IIT दिल्ली के DRDO इंडस्ट्री अकेडमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने 'एडवांस्ड बैलिस्टिक्स फॉर हाई एनर्जी डीफीट' यानी ABHED नाम की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई है.
इसे प्रोफेसर नरेश भटनागर और उनकी टीम ने डेवलप किया है. यह जैकेट दुनिया की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट्स में से एक है.
पिस्टल, AK या हो स्नाइपर, अभेद बुलेटप्रूफ जैकेट हमारे जवानों को कई तरह की गोलियों से बचाएगी.
जैकेट में बैलिस्टिक प्लेट्स लगी हैं. जो सिरेमिक और अल्ट्रा-हाई मॉलिक्यूलर वेट पॉलीइथाईलीन को मिलाकर बनाई गई है. ये मिश्रण जैकेट को हल्का और मजबूत बनाता है.
इसका मॉड्यूलर डिजाइन इस जैकेट को कई बार गोलियों की मार सहने की क्षमता देता है. अभेद जैकेट मात्र 9 किलोग्राम की है.
पिछले जैकेटों की तुलना में इसका वजन 20-30 फीसदी कम किया गया है. जिसके कारण जवान तेजी से मूव कर सकता है.