US के इस बम ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को किया था नेस्तनाबूद, जानें इसकी खासियत

19 Oct 2024

Credit: Credit Name

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के हथियार डिपो पर सबसे बड़ा बंकर बस्टर बम (GBU-57 MOP) गिराया. यह बम जमीन के 200 फीट नीचे मौजूद कॉन्क्रीट के बंकर को भी उड़ा देता है.

Credit: Credit name

अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने दो सबसे खतरनाक हथियार उतार दिए हैं. एक बी-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर और दूसरा ये (GBU-57 MOP) बम. 

Credit: Credit name

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के हथियार डिपो को बमबारी से बर्बाद कर दिया. लेकिन ये डिपो जमीन के नीचे कॉन्क्रीट के बंकरों में था. यहां आसानी से पहुंच पाना संभव नहीं था. 

कैसे किया हमला?

Credit: Credit name

तब अमेरिका ने निकाले अपने दो सबसे घातक हथियार. पहला B-2 Nuclear Stealth Bomber और इसे लोड किया GBU-57 MOP बम. उसके बाद हूतियों का ठिकाना हुआ नेस्तनाबूद. 

Credit: Credit name

GBU-57 Massive Ordnance Penetrator (GBU-57 MOP) एक प्रेसिशन गाइडेड बम है. जिसका इस्तेमाल जमीन के अंदर मौजूद बंकरों को उड़ाने के लिए किया जाता है.

GBU-57 बम की खासियत 

Credit: Credit name

इसे बम को फिलहाल बोईंग कंपनी बनाती है. इस बम का वजन करीब 13600 किलोग्राम होता है, जिसमें 2400 किलोग्राम वजन का विस्फोटक भरा जाता है. इस वीडियो में आप देख सकते है इसकी खासियत.  

Credit: Credit name

साढ़े 20 फीट लंबा और करीब 30.5 इंच व्यास वाला ये बम तीन तकनकी पर काम करता है. पहले टारगेटिंग अटैक. जिसमें लेजर के जरिए टारगेट की पहचान होती है.

 कैसे काम करता है ये बम? 

Credit: Credit name

 दूसरा गाइडेंस. इसमें बम का अगला हिस्सा जो कि मजबूत धातु का बना कोन होता है, वह जमीन में धंसता है. तीसरा पेनेट्रेशन. इसमें बंकर बस्टर बम अपने वजन, मजबूती और स्लेंडर बॉडीशेप की वजह से जमीन के अंदर 200 फीट तक चला जाता है. 

Credit: Credit name