08 Aug 2024
Credit: GettyImages
भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा 4096 किलोमीटर लंबी है. तीन तरफ से भारत की ही सीमा लगी है. एक तरफ समंदर यानी बंगाल की खाड़ी है, एक छोटा सा हिस्सा म्यांमार से लगता है.
Credit: GettyImages
भारत-बांग्लादेश की जमीनी सीमा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जमीनी सीमा है. बांग्लादेश के छह डिविजन भारत की सीमा से लगते हैं.
Credit: GettyImages
बांग्लादेश की सीमा बेहद जटिल है. इसमें अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों का मिश्रण हैं. कहीं पहाड़ हैं, कहीं भयानक जंगल. कहीं मैदान तो कहीं नदियां और नाले.
Credit: GettyImages
इसलिए यहां पर पेट्रोलिंग करना बेहद कठिन है. इसकी सुरक्षा का जिम्मा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF का है.
Credit: GettyImages
बांग्लादेश से भारत के पांच राज्यों से सटी सीमा हैं- असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और पश्चिम बंगाल.
Credit: GettyImages
इस सीमा पर अगर सिक्योरिटी ढीली पड़ती है तो घुसपैठ, स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, हथियारों और ड्रग्स की स्मगलिंग, मवेशियों की अवैध आवाजाही बढ़ जाती है.
Credit: GettyImages
साथ ही आतंकवाद का खतरा भी बढ़ जाता है. साल 2020 में सीमा पर सिक्योरिटी बढ़ाने, सहायता करने पर समझौता किया. एक ज्वाइंट बॉर्डर टास्क फोर्स बनाया गया जो अब भी काम कर रहा है.
Credit: GettyImages