Tyche से दुश्मन देशों पर नजर रखेगा ब्रिटेन, लॉन्च किया पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट

21 August 2024

Credit: UK Space Command/X

ब्रिटेन ने अपना पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट लॉन्च किया है. लॉन्चिंग Elon Musk की स्पेस कंपनी SpaceX के फॉल्कन-9 रॉकेट से कैलिफोर्निया के वांडेंनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से की गई.

Credit: UK Space Command/X

इस सैटेलाइट का नाम है ताइची (Tyche). रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह मिलिट्री को मदद करने के साथ ही साथ प्राकृतिक आपदाओं की भी सटीक जानकारी देगा.

Credit: UK Space Command/X

इस सैटेलाइट का आकर एक वॉशिंग मशीन के बराबर है. इसे ब्रिटेन की कंपनी सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SSTL) ने बनाया है. इसका सारा काम और संचालन अब रक्षा मंत्रालय देखेगा.

Credit: UK Space Command/X

150 किलोग्राम का यह सैटेलाइट करीब 5 साल तक काम करेगा. इस दौरान यह यूके की सभी तरह की सेनाओं की मदद करेगा.

Credit: UK Space Command/X

ताइची सैटेलाइट की वजह से रक्षा मंत्रालय में अकेले 100 हाई-स्किल्ड जॉब शुरू हुई हैं

Credit: UK Space Command/X

ऐसा पहली बार हो रहा है जब ब्रिटेन ने स्पेस आधारित इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस के लिए अपना मिलिट्री सैटेलाइट छोड़ा है.

Credit: UK Space Command/X