Video: चीन ने ताइवान की खाड़ी में उतारे पानी में तैरने वाले टैंक, दागे गोले

18 May 2024

चीन के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया. जिसमें चीन के एंफिबियस वाहन पानी के अंदर घुसकर फायरिंग कर रहे हैं.

यह समंदर के रास्ते घुसपैठ की प्रैक्टिस है. जिसे देखकर लगता है कि चीन बहुत जल्दी ताइवान पर हमला कर सकता है. 

चीन की सेना ग्रुप-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्राउंड फोर्स (PLAGF) का मकसद यही है कि ये ताइवान की खाड़ी में किसी भी तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे सके.

वीडियो में यह चीज बेहद साफ दिखाई दे रही है कि चीन बड़े पैमाने पर एंफिबियस सैन्य वाहनों का इस्तेमाल करके ताइवान पर हमला कर सकता है. 

चीन के पास दुनिया की सबसे शानदार एंफिबियस असॉल्ट शिप्स का बेड़ा है. चीन ने इस ड्रिल में जिन एंफिबियस वाहनों का इस्तेमाल किया है, वो हैं- ZBD-05 और ZTD-05.

इन शिप्स में हेलिकॉप्टर, सैनिक और लैंडिंग क्राफ्ट ले जाने वाले युद्धपोत भी हैं. ताकि बड़े पैमाने पर हमला करने में आसानी हो सके.