अब इस देश में सीक्रेट मिलिट्री बेस बना रहा चीन, देखें सैटेलाइट तस्वीरें

16 July 2024

Credit: Maxar

चीन का पड़ोसी मुल्क ताजिकिस्तान है. ताजिकिस्तान के पास अफगानिस्तान से सटी 1287 किलोमीटर लंबी सीमा है. 

Credit: Maxar

साल 2021 मे अफगानिस्तान पर कब्जा कर तालिबान ने अपनी सरकार बनाई. अफगानिस्तानी तालिबान से चीन को ताजिकिस्तान पर खतरा महसूस हो रहा है.

Credit: Maxar

इसलिए चीन वहां मिलिट्री बेस बना रहा है. सीक्रेट मिलिट्री बेस का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है. 

Credit: Maxar

चीन ने इस सीक्रेट मिलिट्री फैसिलिटी को 13 हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर बनाया है.

Credit: Maxar

यहां पर चीन और ताजिकिस्तान दोनों देशों की सेनाओं का मिश्रण है. वॉच टावर्स हैं. दोनों देश लगातार संयुक्त मिलिट्री ड्रिल भी कर रहे हैं.

Credit: Maxar

इतना ही नहीं ताजिकिस्तान में मुसलमानों के खिलाफ कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें हिजाब पर प्रतिबंध भी शामिल है. 

Credit: Maxar

चीन में उइगर मुसलमानों ने कई सरकार विरोधी प्रदर्शन किए हैं. इसका असर तालिबान के आकाओं पर हो सकता था. इन सबके मद्देनज़र तालिबान के खिलाफ चीन इस सीक्रेट बेस का इस्तेमाल कर सकता है.

Credit: Maxar