11 July 2024
Credit: Reuters
दक्षिणी और पूर्वी चीन सागर में चीन ने अपने दर्जनों युद्धपोत उतार दिए हैं. चीन ने अचानक ही पिछले हफ्ते तीन मिलिट्री एक्सरसाइज की घोषणा कर दी.
Credit: Reuters
ये तीन मिलिट्री एक्सरसाइज हैं- साउथ चाइना सी, पूर्वी चीन सागर और यलो/बोहाई सी.
Credit: Reuters
चीन के कोस्ट गार्ड ने ताइवानी फिशिंग बोट को किनमेन के पास रोका. ताइवान ने तीन रेस्क्यू बोट्स भेजे तो चीन के कोस्ट गार्ड ने उन्हें भी ब्लॉक किया.
Credit: Reuters
पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब चीन की नौसेना फिलिपींस के EEZ में युद्धाभ्यास कर रहा है.
Credit: Reuters
इसके अलावा चीन ने शैनडोंग कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को समंदर में उतार दिया है. इस ग्रुप में 17 युद्धपोत हैं. इन्हें फिलिपींस के पास दक्षिण चीन सागर में डिप्लॉय किया गया है.
Credit: Reuters
साथ ही चीन का सबसे नया विमानवाहक युद्धपोत यानी एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान भी अपना समुद्री ट्रायल इसी इलाके में कर रहा है.
Credit: Reuters
फुजियान के स्ट्राइक ग्रुप में 18 युद्धपोत हैं. जो इस समय अलग-अलग समुद्री इलाके में युद्धाभ्यास कर रहे हैं.
Credit: Reuters
चीन की नौसेना के दक्षिणी थियेटर कमांड ने मिलिट्री ड्रिल को तीन गुना खतरनाक बना दिया है. लेकिन इसे टक्कर देने के लिए भारत भी करने वाला है बड़ा युद्धाभ्यास.
Credit: Reuters